वीकली आई न्यूज़
देहरादून आजम खान माउंट व्यू कॉलोनी गुजराड़ा मानसिंह सहस्त्रधारा रोड, दूसरी मंजिल फ्लैट पर कल रात लगभग 10 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी फ्लैट बंद था अंदर जाने का रास्ता न होने पर फायर सर्विस यूनिट द्वारा फायर लैडर लगाया गया जिसकी सहायता से दूसरे मंजिल में जाकर फायर फाइटिंग की गई आग को ओर अधिक कमरों में फैलने से बचाया गया जिसकी लोगों द्वारा काफी सराहना की गई आग को समय में काबू कर दिया गया।
