सौरभ चटर्जी.वीकली आई न्यूज़
पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए देर रात जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से गोलाबारी शुरू कर दी. हालांकि सुबह होते ही सीमा पर हालात अब सामान्य दिख रहे हैं. सभी सीमावर्ती जिलों में देर रात लगाया गया ब्लैकआउट अब खत्म कर दिया गया है. वहीं, सीमा पर भारतीय जवान पाकिस्तान की किसी भी चालबाजी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मुस्तैदी से डटे हुए हैं. इस बीच, पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर के लिए पाकिस्तान से एक पैगाम आया है. इस बार ये पैगाम गुलाम हैदर का नहीं बल्कि उनकी छोटी बहन रीमा हैदर का है. रीमा अपनी बहन को वापस पाकिस्तान बुला रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये वीडियो सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने पोस्ट किया है.
रो-रो कर कह रही ये बात
वीडियो में रीमा हैदर रोते हुए सीमा हैदर से वतन लौट आने की अपील कर रही है. कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर की वजह से भारत में हालात ठीक नहीं है. ऐसे में बच्चों को लेकर वहां रहना ठीक नहीं. आज भी गुलाम भाई तुम्हें उतना ही चाहते हैं. बच्चों को लेकर वतन लौट आओ. यहां तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा
