यूट्यूबर और ‘बिग बॉस OTT 3’ के कंटेस्टेंट रहे अरमान मलिक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्होंने बताया है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है. यूट्यूबर और उनकी पत्नी कृतिका मलिक ने एक वीडियो बनाकर पंजाब प्रशासन को इस बारे में शिकायत की. साथ ही शस्त्र लाइसेंस की भी मांग की है. अरमान मलिक ने बताया कि वह पिछले काफी समय से धमकियों के कारण परेशान हैं और कई बार पुलिस स्टेशन में इस बारे में शिकायत भी कर चुके हैं. चलिए दिखाते हैं अरमान मलिक का वीडियो.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक नजर आ रही हैं. दोनों ने पंजाब प्रशासन और पुलिस से गन लाइसेंस की भी मांग की. उन्होंने बताया कि वह लगातार धमकियों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में उनके परिवार को खतरा है.
