सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
सऊदी अरब, जहाँ इस्लाम की जड़ें हैं, वहां से एक हैरान करने वाली खबरें आई हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 73 साल पुराने शराब बैन को हटाया जाएगा. लेकिन सोमवार को एक सऊदी अधिकारी ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि सऊदी अरब 2034 के फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की तैयारियों में शराब पर लगी पाबंदी को हटाने जा रहा है. सऊदी अरब का फिलहाल यह बैन हटाने का कोई प्लान नहीं है. ये खबर पिछले हफ्ते एक वाइन ब्लॉग से शुरू हुई थी, जिसे कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस ने हवा दे दी. लेकिन मजेदार बात है इस खबर का कोई ठोस स्रोत ही नहीं था! बस एक अफवाह, जिसे सुनकर सऊदी अरब का रूढ़िवादी समाज हिल गया.
सऊदी अरब में शराब रेड लाइन?
सऊदी अरब के असल बॉस, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS), पिछले कुछ सालों से देश को आधुनिक बनाने में जुटे हैं. उनका मिशन है सऊदी को तेल की कमाई से आगे ले जाकर पर्यटन और बिजनेस का हब बनाना. 2017 में महिलाओं के ड्राइविंग पर बैन हटाया गया, रेस्तरां और सार्वजनिक जगहों पर पुरुष-महिला अलगाव के नियम ढीले किए गए.
