सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
भारत आतंकवाद नहीं सहेगा, ये बात वैश्विक मंच से लेकर राष्ट्रीय मंच तक पर केंद्र सरकार स्पष्ट कर चुकी है और इसकी बानगी भी ऑपरेशन सिंदूर में देखने को मिल गई. इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद हर किसी ने अपनी इसपर प्रतिक्रिया दी और जमकर तारीफ की. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी के संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सिंदूर मिटाने का दुस्साहस कोई करेगा तो उसका मिट्टी में मिलना तय है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आज का संबोधन आतंक के खिलाफ ‘नए भारत’ की नीति का स्पष्ट ऐलान है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है. जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है. भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तो पर दिया जाएगा.
