सौरभ चटर्जी, वीकली आई न्यूज़
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. देशभर में खुशी की लहर है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने भी भारतीय सशस्त्र सेनाओं की तारीफ की है.
भारतीय क्रिकेट जगत ने भी इस एक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सिर्फ एक लाइन की अपनी पोस्ट में वो लिख दिया, जिससे पूरे पाकिस्तान के तन-बदन में आग लग जाएगी.
वीरू ने एक्स पर लिखा, ‘धर्मो रक्षति रक्षत: जय हिंद की सेना’… जिसका अर्थ होता है जो लोग धर्म का पालन करते हैं, धर्म उनकी रक्षा करता है. यह संस्कृत वाक्यांश महाभारत और मनुस्मृति में पाया जाता है.
इसके अलावा भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और सुरेश रैना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. गंभीर और रैना ने एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर की शानदार तस्वीर शेयर की है
