सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. पिछले कुछ दिनों से उनके ऐसा करने की खबरें सामने आ रही थी. जानकारी के मुताबिक चयनकर्ता चाहते थे कि विराट कोहली आगामी इंग्लैंड के दौरे पर जाएं. रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट से संन्यास लेने का ऐलान कर सबको चौंकाया था. अब विराट ने भी तमाम चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले मैच में शतक बनाने के बाद उनको रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी तमान फैंस के साथ साझा की. उन्होंने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनने के 14 साल हो गए हैं. सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह सफर मुझे कहां-कहां ले जाएगा. इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, मुझे आकार दिया और मुझे जीवनभर के लिए सबक सिखाए. सफेद कपड़ों में खेलने का कुछ खास ही एहसास होता है. यह एक शांत संघर्ष है, लंबे दिन होते हैं, और छोटे-छोटे पल होते हैं जिन्हें कोई नहीं देखता.
