सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के बाद मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ जहां उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ अब पार्टी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है. कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री के बयान आने के बाद भाजपा के लिए भी संकट खड़ा हो गया है. इसी डैमेज को कंट्रोल करने के लिए गुरुवार को पार्टी और सरकार मंत्री विजय शाह की कुर्सी पर फैसला ले सकती है. भले ही विजय शाह के बयान को लेकर पार्टी के नेता सफाई देते फिर रहे हैं.
आज मंत्री के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
बुधवार की देर रात को सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के बीच बैठक भी हुई है. बैठक के लाइन ऑफ एक्शन तय किया गया है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के आलाकमान को मामले से संबंधित रिपोर्ट भेजी गई है. इसी बैठक के बाद सीएम ऑफिस के सोशल हैंडल से हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करने का पोस्ट जारी हुआ. इस सबके बीच मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया से फिर माफी मांगी और उन्हें सगी बहन से बढ़कर बताया.
