सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
आईपीएल सीजन 18 की सबसे बड़ी खोज माने जाना वाला बल्लेबाज अब इंग्लैंड की धरती पर कमाल करता नजर आएगा. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी का जलाल देखने के लिए इंग्लैंड पूरी तरह से बेताब होगा. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव ने कई कमाल की पारियां सीजन 18 में खेली है और सेलेक्टर्स को उम्मीद है कि ये फॉर्म उनका देश के लिए भी जारी रहेगा.
जर्सी बदलेगी, जगह बदलेगी और टीम भी बदल जाएगी पर वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का तेज वेसे का वैसा ही रहने वाला है. इंग्लैंड दौरे पर वैभव सूर्यवंशी को अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाने का एक और मौका मिलेगा . जूनियर क्रिकेट समिति ने 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन किया है. इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं. टीम की कमाम आईपीएल में कमाल दिखाने वाले एक और बल्लेबाज आयुष महात्रे को सौंपा गया है.
