पीयूष त्रिपाठी,वीकली आई न्यूज़
जम्मू-कश्मीर की जगह पर्यटक उत्तराखंड व पूर्वोत्तर भारत का रुख कर रहे हैं। पहाडों की सैर के लिए पैकेज बुक कराए जा रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर 120 से अधिक पैकेज बुक हुए हैं। उत्तराखंड व पूर्वोत्तर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग बढ़ रही है। विमानों के किराए में भी वृद्घि दिखनी शुरू हो गई है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उपजे हालातों के बीच पर्यटकों का जम्मू-कश्मीर से मोहभंग हो गया है। गर्मी की छुट्टियों में पर्वतों की सैर के लिए कश्मीर जाने वालों का तांता रहता था। अब उनकी संख्या कम हो रही है। पर्यटक जम्मू-कश्मीर की जगह उत्तराखंड में नैनीताल, कसारदेवी, जागेश्वर, हर्षिल, चकराता आदि जगहों के लिए प्लान बना रहे हैं।
एयरवॉक टूर एंड ट्रेवेल्स के मालिक आतिफ की माने तो पिछले साल की तुलना में कश्मीर जाने वाले पैकेज कम बुक हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के अंदर 120 पैकेज बुक हो चुके हैं। बता दें कि उत्तराखंड जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग भी बढ़ने लगी है।
बाघ एक्सप्रेस की स्लीपर में सीटें फुल हो गई हैं, काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस की थर्ड एसी में वेटिंग चल रही है। लखनऊ से देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 33, 12, 14, कुंभ एक्सप्रेस की स्लीपर में सीटें फुल चल रही हैं।
वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस की स्लीपर में रविवार को रिग्रेट व सोमवार एवं मंगलवार को 30, 26 वेटिंग चल रही है। थर्ड एसी में 24, 27, 24 वेटिंग चल रही है। पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में घूमने के लिए जाने वालों को लखनऊ से असम जाना होता है। लखनऊ से गुवाहाटी जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर में रविवार से मंगलवार तक क्रमशः 58, 65, 51 व थर्ड एसी में 30, 26, 24 वेटिंग चल रही है। कामाख्या एक्सप्रेस की स्लीपर व थर्ड एसी में सीटें फुल हैं। रिग्रेट चल रहा है।
लखनऊ से देहरादून जाने वाली इंडिगो की नॉनस्टॉप उड़ान का टिकट 6767 रुपये में मिल रहा है। जबकि कनेक्टिंग उड़ानों के टिकट 8254 रुपये तक पहुंच गए हैं। लखनऊ से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो की उड़ान 11,393 रुपये में मिल रही है। कोलकाता व बागडोगरा की उड़ानों के टिकट क्रमशः 6909 रुपये एवं 9855 रुपये में मिल रहे है। इनकी दरों में वृद्घि होनी शुरू हो गई है।
