वीकली आई यूपी ब्यूरोचीफ
लखनऊ। पहलगाम में मारे गए कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। शुभम द्विवेदी के परिजनों ने कहा कि आखिरकार देश की सेना ने शुभम के साथ हुई बर्बरता का ऑपरेशन सिंदूर के जरिये बदला ले लिया।
शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारे बेटे की शहादत और बहू के माथे से मिटे सिंदूर का बदला है। वहीं, देर रात हुई इस कार्रवाई को उनीदी आंखों से शहरवासियों ने टीवी पर देख खुशी व्यक्त की।
आतंकियों के हमले का जवाब देना अच्छे से जानते हैं
वरिष्ठ नेता मनोज शुक्ल बबलू ने कहा कि आतंकियों को समझना होगा कि भारतीय अहिंसा के पुजारी हैं, लेकिन आतंकियों के हमले का जवाब वह अच्छे से देना जानते हैं. पहलगाम हमले के बाद पूरे देश की नजरें भारतीय सेना और सरकार की ओर टिकी हुई थीं।
बड़े प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई
सबको उम्मीद थी कि सेना जवाब देगी, हमने कर दिखाया। उधर, देर रात हुए हमले के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। घंटाघर बस अड्डे और हवाई अड्डे व व्यावसायिक व सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर के बड़े प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
पहलगाम में बलिदान शुभम के परिजन बोले:जयहिंद उजड़े सिंदूर का बदला..
Leave a comment
Leave a comment
