सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत के दूरसंचार विभाग से एक लाइसेंस मिल गया है. यह लाइसेंस स्टारलिंक को भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए मिला है. स्टारलिंक तीसरी कंपनी है जिसे यह अनुमति मिली. इससे पहले यूटेलसैट वनवेब और रिलायंस जियो को मंजूरी दी गई थी. संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की कि स्टारलिंक को तीसरे सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर के रूप में लाइसेंस दिया गया है. लाइसेंस के बाद स्पेक्ट्रम आवंटन होगा, जिससे सैटेलाइट टेलीकॉम सेवाएं तेजी से शुरू होंगी. यह सेवा खासकर उन क्षेत्रों में इंटरनेट पहुंचाएगी जहां पारंपरिक नेटवर्क स्थापित करना मुश्किल है.
*संचार मंत्री ने मंजूरी के बारे में बताया
देश के संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अब स्टारलिंक को भारत में सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भारती एयरटेल की OneWeb और रिलायंस की Jio को भी सरकार की तरफ से लाइसेंस जारी किया गया था. अब स्टारलिंक को भी ये लाइसेंस मिलने से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं एक नया रूप लेंगी
