देहरादून, 21 सितम्बर 2025 – राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच देहरादून इकाई,उत्तराखण्ड ,के तत्वावधान में आज तुषात फ़ंक्शन सेंटर, देहरादून में “विकसित भारत, सुरक्षित भारत” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच,जिसे फोरम फोर अवेयरनेस आफ नेशलन सिक्योरिटी भी कहते है,देश भर मे अपनी पैतालीस से अधिक इकाइयों के माधयम से भारत के सुरझा/ रणनीतिक बिन्दुओं पर जागरूकता अभियान का नेतृत्व कर रहा है,हर इकाई मे भारत की प्रबुद्ता अखंडता एवं प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य एवं भूमिका को उभारने का कार्य मंच कर रहा है।इसी संदर्भ में भारत की सीमाओं के नजदीक स्थित क्षेत्र से संबंधित, राष्ट्रीय सुरक्षा विषय एवं समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला जा रहा है।
इस संगोष्ठी में
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल जी,
राज्य मंत्री उत्तराखण्ड एवं अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति ने बताया कि अमृत काल के दौरान एक कैडेट की तरह अपने धर्य को नियंत्रण में रखकर समाज एवं देश के प्रति जागरूक रहना चाहिए. इस संस्था का उददेश्य भी सही है और दिशा भी सही .कोठियाल जी ने बताया की एक आदर्श राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है,
विशिष्ट अतिथि डा.संजीव चोपड़ा, पूर्व आईएएस एवं निदेशक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ने तमांग के हिरो का जिक्र किया एवं भारत देश की को फिर से समझने पर बल दिया ।
ब्रिगेडियर (से.नि.) कृष्ण गोपाल बहल ने पूर्व डिप्टी सर्वेयर जनरल ऑफ़ इंडिया ने कहा पहाड़ों मे आने वाली आपदा एवं अपने पूर्व शोध से अवगत कराया ।
इस अवसर पर माननीय श्री गोलोक बिहारी राय जी,एवं वरिष्ठ प्रचारक आर.एस एस., एवं सचालन समिति सदस्य राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच,जी ने बदलते भारत के सामने उत्पन्न आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा को होने वाले खतरो के लिए जागरूक होने पर बल दिया ।
अधिवक्ता जे.पी. शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने विकसित भारत ,सुरक्षित भारत के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी

श्री विक्रमादित्य सिंह(राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने संगठन के उद्देश्य एवं राष्ट्र के प्रति हम सभी की जिम्मेदारियों से अवगत कराया,श्री विक्रमादित्य जी ने बताया कि शोशल मिडिया के दुरूपयोग को हमे किस प्रकार सदुपयोग करके राष्ट्र का सहयोग कर सकते ।
एवं श्री राज किशोर जी (राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी, उत्तर क्षेत्र राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच उपस्थित रहे । साथ ही विंग कमांडर (से.नि.) रोहित कादयान, रक्षा विशेषज्ञ जी ने देश की आंतरिक सुरक्षा के विषय मे विस्तारपूर्वक बताया कि हमे अपने आस पास छिपे राष्ट्र विरोधी तत्वों को पहचानना होगा ।
इस अवसर पर लगभग 200 से अधिक पूर्व सैनिक, युवा, महिलाएं तथा आम नागरिक देहरादून, चमोली और टिहरी गढ़वाल से उपस्थित रहे। इस गोष्ठी को यूट्यूब www.youtube.com/@rsjmhq पर भी लाईव किया गया
उत्तराखण्ड इकाई के अध्यक्ष सैनिक श्रीमणि मुकुन्द कृष्ण दास तथा मुख्य संयोजक श्री पुनीत नन्दा ने सभी विशिष्ट अतिथियों एवं वक्ताओं का स्वागत किया। आयोजन टीम में श्री बलवंत सिंह नेगी (पूर्व सैनिक), श्री आशिष कलरा, डॉ. एम.एस. राणा, डॉ. प्रवीन कुमार, श्रीमती अनीता शास्त्री, श्री हेमंत सिंह तथा अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।
