- अयोध्या के सभी एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मियों को किया गया सतर्क
- सीसीटीवी कैमरों पर निगाह, अधिकारी पल पल की रिपोर्ट ले रहे
- राम मंदिर परिसर की भी सुरक्षा बढ़ाई गई, सख्त निगरानी के निर्देश
प्रवीण द्विवेदी,वीकली आई न्यूज़
लखनऊ। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद रामनगरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। नगर के सभी एंट्री प्वाइंट पर जबरदस्त चेकिंग की जा रही है। चेकिंग बैरियरों पर तैनात सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों से लगातार रामनगरी के प्रवेश द्वारों पर निगाह रखी जा रही है। चूंकि आगामी 25 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा है, इसलिए और भी सख्ती कर दी गई है।
दिल्ली में लाल किले के पास गाड़ी में विस्फोट और उसमें कई लोगों की मौत के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी ग्राउंड जीरो पर उतर गये हैं। एसपी सुरक्षा ने राम मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेकर और सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी बैरियर और चेकिंग प्वाइंट पर जाकर उन्होंने निरीक्षण किया।
अफसरों के निर्देश के बाद सभी आने-जाने वाली गाड़ियों पर भी निगाह रखी जा रही है। हर गाड़ी की जांच की जा रही है। गाड़ियों को जांच कर ही है नगर में प्रवेश दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रामनगरी में हमेशा तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा करता है। इनको रेड जोन, यलो जोन और ग्रीन जोन में बांट कर सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। इस प्रकार राम लला परिसर के साथ संपूर्ण अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत हो गई है।
डीआईजी ने खुद परखी सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी ने खुद ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अयोध्या के लता मंगेशकर चौक, राम जन्मभूमि ,टेढ़ी बाजार और नगर के सभी एंट्री प्वाइंट्स का स्थलीय निरीक्षण किया। डीआईजी ने खुद ही गाड़ियों की तलाशी ली। उन्होंने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक की जांच के लिए आदेश। इसके अलावा उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और मजबूत करने का निर्देश दिया।
