सौरभ चटर्जी, वीकली आई न्यूज़
पहलागाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. भारत ने 8 मई को आतंकवादियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकियों ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य टकराहट बढ़ गई. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. इसके बाद पाकिस्तान 10 मई को भारत के सामने सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा. सीजफायर की घोषणा होने के बाद अब भारत पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के पाकिस्तान से जुड़े होने के ठोस सबूत सामने आने के बाद अब भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर कड़ा रुख अपनाने जा रहा है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारत एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) भेज रहा है. जहां 1267 प्रतिबंध समिति (Sanctions Committee) की अगली बैठक में पाकिस्तान की आतंकवाद में संलिप्तता के सबूत पेश किए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार भारत के पास इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं कि पहलागाम हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी.
