- अग्नि पीड़ितों को मदद देकर उनका आंसू पोंछा समाजसेवी राजन पांडेय ने।
- आगे भी जरूरत पड़ने पर और सहायता पहुंचाने का पीड़ितों को दिया आश्वासन।
- कहा, चुनाव का समय होता तो मदद करने वालों की लाइन लग जाती।
वीकली आई न्यूज़,अभयानंद शुक्ल यूपी के अयोध्या जिले की बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर गांव में अचानक लगी आग में 16 परिवारों का घर और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। पर दुखद यह है कि किसी भी दल का नेता वहां मदद के लिए नहीं पहुंचा। परंतु अपनी आदत के अनुसार जिले के प्रमुख समाजसेवी राजन पांडेय ने तुरंत न सिर्फ मदद पहुंचाई बल्कि जरूरत पड़ने पर आगे भी सहायता पहुंचाने का आश्वासन भी दिया।
आग लगने 16 परिवारों की घर और गृहस्थी का नुकसान होने की सूचना मिलने के बाद अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए प्रमुख समाजसेवी राजन पांडेय की ओर से तुरंत मदद पहुंचाई गई है।
अग्निकांड से नुकसान की खबर मिलते ही राजन पांडेय ने अपने बेटे जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय को भेजकर सभी परिवारों को दरी, चादर, कंबल, औरतों के लिए वस्त्र और 1000-1000 रुपए की त्वरित सहायता भिजवाई। श्री पांडेय ने जरूरत पड़ने पर आगे भी मदद का आश्वासन दिया और पीड़ितों के दुखों को कम करने का प्रयास किया। समाजसेवी ने भरे मन से कहा है कि आग लगने के बाद घर में तन पर पहने हुए कपड़े के सिवा कुछ भी नहीं बचता है। इसलिए समाज के सभी संभ्रांत लोगों को ऐसे समय में पीड़ितों की यथा संभव मदद कर उनके आंसू पोंछने का काम करना चाहिए।

श्री पांडेय ने दुख जाहिर करते हुए ने कहा कि अगर अभी कोई चुनाव होता तो सभी राजनीतिक लोग प्रभावितों की मदद करने पहुंच जाते, लेकिन आज उनको कोई पूछने वाला नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक उनका जीवन रहेगा तब तक वह अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा गरीबों के प्रति परोपकारी कार्यों में लगाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसी मौसम में सर्वाधिक अग्निकांड की घटनाएं घटित होती है। इस वजह से लोग काफी सावधानी भी बरतें ताकि आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियों से भी जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया।
पीड़ितों को सहायता पहुंचाने गए समाजसेवी अंकित पांडेय के साथ ग्राम प्रधान रमेश निषाद, सुरेश निषाद, साधु निषाद, योगाचार्य संतरिम निषाद, सोनू निषाद, अशोक निषाद, डॉक्टर रामबली निषाद सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
