भारत-पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई ना करने पर आपसी सहमति बनने के बाद भी सीमा पार से लगातार फायरिंग हो रही है. धमाके हो रहे हैं और ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीमावर्ती जिला बाड़मेर में भी ड्रोन मार गिराए जाने की सूचना मिली है. शहर में संभावित खतरे को लेकर लगातार सायरन बज रहा है. बाड़मेर में जिला प्रशासन ने एक बार फिर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि बाड़मेर के अलावा जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए कई जगहों पर ब्लैकआउट कर दिया है.
बता दें कि शनिवार की शाम को करीब 5 बजे यह खबर सामने आई की पाकिस्तान और भारत के बीच सहमति बन गई है. लेकिन इसके ठीक तीन घंटे बाद पाकिस्तान की तरफ से फिर से फायरिंग और ड्रोन हमले शुरू कर दिए गए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और फिर पाकिस्तान और भारत, दोनों ही देशों के मंत्रियों व संबंधित अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की थी
