पहलगाम: संदिग्ध खच्चर वाला हिरासत में, चश्मदीद महिला ने कहा था- उसने बंदूकों की बात की, धर्म पूछा l
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है. आरोपी की पहचान अयाज अहमद जंगल निवासी गोहिपोरा रैजन, गांदरबल के रूप में हुई है l
