- कैसरगंज के एसडीएम ने किया मंझारा तौकली का मुआयना
- वन विभाग एवं राजस्व कर्मी भी भारी संख्या में रहे मौजूद
- जल्द भेड़िया पकड़ा जाएगा, एसडीएम ने दिया भरोसा
वीकली आई न्यूज
लखनऊ। राजधानी से सटे बहराइच जिले में भेड़िए की आमद के बाद प्रशासन और वन विभाग की टीम ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया। जिले की कैसरगंज तहसील के एसडीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही लोगों को भेड़िए के आतंक से मुक्ति मिल जाएगी।
हमारे संवाददाता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एसडीएम अखिलेश सिंह और नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव ने राजस्व कर्मियों के साथ मंझारा तौकली का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ वन विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौजूद रहीं। अफसरों ने भेड़िए के आतंक से प्रभावित गांव के लोगों से बात करते हुए कहा कि यहां पर्याप्त मात्रा में वन विभाग की टीम और पुलिस बल मौजूद हैं। ऐसे में किसी को डरने की जरूरत नहीं है। एसडीएम कहा कि भेड़िया पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। गन्ने के खेत में कई जगह भेड़िया पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग अपनी सुरक्षा के दृष्टिगत सतर्क रहें और बच्चों को बाहर न छोड़ें।

उधर जिले के समाजसेवी डॉ अरविंद सिंह ने मंझारा तौकली का शनिवार देर रात भ्रमण किया और पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने कहा कि वे सांसद और जनप्रतिनिधियों से बात कर भेड़िए से निजात दिलाने के लिए व्यवस्था में लगे हैं। इस मौके पर उनके साथ बृजेश सिंह, समर सिंह, बबलू सिंह आदि कई दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।
