वीकली आई न्यूज़, अभयानंद शुक्ल
यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले की सूरजपुर पुलिस व सेन्ट्रल सर्विलांस टीम ने नकली सोने के आभूषणों को असली बताकर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी सुनार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने-चांदी के नकली आभूषण, भारतीय मुद्रा जैसे चादी के सिक्के, नकली मूर्तियां, एक इलेक्ट्रॉनिक टैग प्रिंटर मशीन व नगद रूपये बरामद किए हैं। लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से फर्जी सुनार पंकज कपूर पुत्र बलदेव राजकपूर को साया अपार्टमेंट इन्द्रापुरम, गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पंकज कपूर द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कम कीमत में शुद्ध सोने के गहनों का झांसा देकर लोगों को नकली धातु से बने आभूषण बेचे जा रहे थे। अभियुक्त ने पैरामाउण्ट अपार्टमेंट में अपनी ज्वैलर्स शॉप पर बहुत से ग्राहकों को फर्जी तरीकें से बेवकूफ बनाया था। उसे लोग, स्वर्णकार समझकर जेवर आदि भी गिरवी रखने लगे थे।
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
