- तेज प्रताप यादव की एनडीए से बढ़ती नजदीकियों बनीं चर्चा का विषय
- 7-8 नवंबर को लगातार उनकी भाजपा सांसद रवि किशन से मुलाकात
- रवि किशन ने कहा, एके कहल जाला महादेव के जोड़ा, संघे शंखनाद होई
- तेज प्रताप यादव ने भी कहा है कि जो भी रोजगार देगा, हम उसके साथ रहेंगे
- केंद्र सरकार ने इसके बाद तेज प्रताप को दे दी है वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा
अभयानंद शुक्ल,वीकली आई न्यूज़
लखनऊ। राजनीति हमेशा से संभावनाओं खेल और आवश्यकताओं का मेल मानी जाती रही है। अक्सर ये बात सच भी हुई है। इस समय यह कहावत लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव और भाजपा पर एकदम फिट बैठ रही है। पिछले दिनों अपने एक्स्ट्रा मैरिटल रिश्ते के चक्कर में परिवार और पार्टी से बेदखल तेज प्रताप यादव की नजदीकी भाजपा से बढ़ने के संकेत हैं। बीते सात और आठ नवंबर को लगातार उनकी भाजपा सांसद रवि किशन से पटना हवाईअड्डे पर मुलाकात और कानाफूसी के बाद उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी मिल गई है। इस पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। जबकि तेज प्रताप का कहना है कि उन्हें जान का खतरा है, इसलिए सुरक्षा मिली है। अब कारण चाहे जो भी हो, पर इसके बाद सियासी चर्चा शुरू हो गई है, और राजनीति से जुड़े लोग इसके निहितार्थ खोज रहे हैं। इस बारे में सवाल करने पर तेज प्रताप यादव का कहना है कि हम उसी के साथ रहेंगे जो विकास और रोजगार की बात करेगा, वह चाहे कोई भी हो।
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बीते शुक्रवार को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। असल में जनशक्ति जनता दल अध्यक्ष और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और भाजपा के सांसद रवि किशन को शुक्रवार और शनिवार को लगातार पटना एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया। जिसके बाद बिहार की सियासत में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप यादव एनडीए में शामिल होने की तैयारी में हैं। तेज प्रताप यादव से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि पहली बार रवि किशन जी से मुलाकात हुई है। ये भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं, और हम भी महादेव के भक्त हैं। इसी कारण हमारी मुलाकात हो गई। जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि रवि किशन आपकी तारीफ कर रहे हैं, इसका क्या कारण है तो, उन्होंने कहा कि हम भी टीका लगाते हैं और ये भी लगाते हैं, फिर प्रशंसा क्यों नहीं करेंगे? दरअसल मुलाकात के वक्त भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन ने तेज प्रताप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि तेज प्रताप को सब लोग बहुत प्रेम करते हैं, क्योंकि ये हमेशा दिल से बोलते हैं, दिमाग से नहीं। ये भोलेनाथ के सच्चे भक्त हैं। एनडीए में तेज प्रताप की एंट्री के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भी भोलेनाथ के भक्त हैं। और जो निस्वार्थ सेवा करते हैं, भाजपा उनका स्वागत करती है। और भाजपा का सीना खुला है ये किसी से छिपा नहीं है।
बता दें कि लालू यादव ने कुछ महीने पहले तेज प्रताप यादव को उनके एक्स्ट्रा मैरिटल रिश्ते के चलते आरजेडी और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल नाम से नई पार्टी बनाई और बिहार की कई सीटों पर प्रत्याशी भी उतारे हैं। मामला तब और बिगड़ गया जब
तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप की महुआ सीट पर जाकर खिलाफ प्रचार किया और राजद प्रत्याशी को जिताने की अपील कर दी। तल्खी इतनी बड़ी कि तेज प्रताप ने भी कहा कि वे भी राघोपुर जाकर तेजस्वी के खिलाफ प्रचार करेंगे। बताते हैं कि इसी के बाद उनकी भाजपा से नजदीकी भी बढ़ी है। अब तो वह कहते हैं कि वे मरना पसंद करेंगे पर राजद में नहीं जाएंगे।
घटनाक्रम के अनुसार लगातार दूसरे दिन भी पटना एयरपोर्ट पर जेजेडी प्रमुख तेज प्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन की मुलाकात हुई है। शनिवार को हुई मुलाकात पर तेज प्रताप ने कहा कि यह सिर्फ संयोग है कि हम कल भी मिले और आज भी। वहीं रवि किशन ने मुस्कराते हुए कहा कि एके कहल जाला, महादेव के जोड़ा…अब संगे शंखनाद होई। अब इसे लेकर राजनीतिक अटकलें तेज हैं।
इससे पहले शुक्रवार को हुई मुलाकात में रवि किशन ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महादेव के भक्त हैं। और जो लोग निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं, उनके लिए भाजपा हमेशा दिल खोलकर खड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि वैसे भी तेज प्रताप यादव की छवि अब सकारात्मक रूप में दिख रही है, बाकी फैसला जनता करेगी। तेज प्रताप यादव भी कह चुके हैं कि जो बेरोजगारी मिटाएगा, रोजगार देगा, हम उसके साथ रहेंगे। उन्होंने कहा था कि हम भी टीका लगाते हैं और ये भी लगाते हैं, फिर सराहना क्यों नहीं करेंगे।
इसके अलावा हाल ही में हम पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेज प्रताप यादव को एनडीए में शामिल होने का न्योता दिया था। तब मांझी ने कहा था कि अगर तेज प्रताप पीएम नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर एनडीए में आते हैं, तो उनका स्वागत होगा। तेज प्रताप यादव को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर एनडीए नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि किसी को भी सुरक्षा केंद्रीय एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर दी जाती है। हो सकता है कि ऐसा कोई इनपुट मिला हो तो, केंद्र ने उनको सुरक्षा दे दी हो। यह सामान्य प्रक्रिया है।
