सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
संघर्षविराम के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव, सैन्य कार्रवाई में साइबर अटैक की एंट्री जोरों पर है. पाकिस्तान के साइबर हैकर इसे अंजाम दे रहे हैं. पाकिस्तानी हैकर्स भारतीय नागरिकों और संस्थानों को निशाना बनाते हुए उन्हें डांस ऑफ द हिलेरी भेज रहे हैं. सुनने में यह किसी डांस वीडियो जैसा लग रहा है और लोग भी इसे एसा ही समझ रहे हैं, लेकिन जितना आकर्षक इसका नाम है, ये वैसा है नहीं. बल्कि बहुत ज्यादा खतरनाक है. हिमाचल में तो इसने ज्यादा लोगों को अपना निशाना बनाया है. हिमाचल प्रदेश में इस अटैक का का व्यापक प्रभाव देखा जा रहा है. शिमला साइबर सैल ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.
यह वायरस व्हाट्सऐप, फेसबुक और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए वीडियो या दस्तावेज के रूप में फैल रहा है. साइबर सुरक्षा सेल ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है, क्योंकि यह वायरस न केवल पर्सनल, बल्कि बैंकिंग जानकारी तक चुराता है. इससे आपकी डिवाइस को भी गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.
