डालनवाला, देहरादून : आज दिनांक 07-04-2025 को प्रातः काल 10-D कर्जन रोड़ थाना डालनवाला में घर में आग लगी , FS यूनिट के घटनास्थल पर पहुँचने पर पाया कि आग काफी विकराल है, तथा कमरे में रखे घर के सामान में लगी है, FS यूनिट द्वारा MFE से पम्पिंग कर हौज रील के माध्यम से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया ! किचन में रखे LPG सिलिंडर को सुरक्षित स्थान पर रखा, आग को अन्य कमरों में तथा आसपास के घरों में फैलने से रोका गया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया गया ! आग से कोई जनहानि नहीं हुई परन्तु कमरे में रखा सामान जैसे -बेड, कुलर, पंखा व घरेलु सामान जलकर नष्ट हो गया!
FS यूनिट
DVR- सुनील रावत
FM – सुदेश गिरी
WFM- सबीना, कल्पना

बल्लीवाला, देहरादून :आज दिनांक 07-04-2025 प्रातः काल G.M.S. रोड़ बल्लीवाला चौक में लगी आग , FS यूनिट के पहुँचने पर पाया कि आग प्लास्टिक के पाइपों में लगी है, जोकि काफी विकराल है, FS यूनिट की त्वरित कार्रवाई से 02 हौज पाईप फैलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग के एक तरफ मॉल वह दूसरी तरफ लकडियों की दुकान थी ,जिससे आग फैलने का खतरा अत्यधिक बना हुआ था आग की लपटें इतनी अधिक थी कि प्लॉट में खड़ी एक कार भी इसके चपेट में आ गई जिसे FS यूनिट द्वारा बुझाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद FS यूनिट ने आग पर काबू पाया तथा इसे और अधिक फैलने से पहले ही बुझा दिया!
FS यूनिट
LFM – राजेश शर्मा
DVR -सन्दीप सैनी
WfM रश्मि, अंजली डबराल

