- अयोध्या के एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने फिर दिखाई मानवता की मिसाल, बच्चे का खोमचा उठवाकर रास्ते से हटवाया
अभयानंद शुक्ल,वीकली आई न्यूज़
लखनऊ। अब तक लोगों ने पुलिस का वह चेहरा देखा है, जिसमें वह क्रूर दिखती है, किंतु अयोध्या में इसके विपरीत सराहनीय कार्य देखने को मिला। और ऐसा दूसरी बार जिले के एसपी ग्रामीण ने यह सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने इस बार एक बच्चे का खोमचा उठवाकर खुद किनारे कराया है। लोग उनके इस काम की तारीफ कर रहे हैं।
अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर शनिवार को एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने न केवल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया बल्कि फिर मानवता की मिसाल भी पेश की।
हुआ यह कि परिक्रमा मार्ग पर एक बच्चा खोमचा (फेरी का ठेला) सड़क के बीच में लगा कर खड़ा था। दरअसल वह अपने पिता के कहीं सामान लेने चले से कारण अकेला रह गया था, और उनकी प्रतीक्षा कर रहा था। इसी बीच एसपी साहब वहां पहुंच गए। उनको देख बच्चा परेशान हो गया और खोमचा उठाने की कोशिश करने लगा, परन्तु असफल रहा। जैसे ही एसपी साहब की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने तुरंत आगे बढ़कर स्वयं बच्चे का खोमचा उठवाकर उसे सुरक्षित रूप से सड़क के किनारे रखवा दिया, ताकि किसी की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न हो। यह संवेदनशील कदम देखकर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और पुलिस अधिकारी की इस मानवीय पहल की जमकर सराहना की।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने ड्यूटी से आगे बढ़कर मानवता का परिचय दिया था। उन्होंने तब 14 कोसी परिक्रमा के दिन एक दिव्यांग श्रद्धालु का व्हीलचेयर पकड़कर स्वयं उसे सुरक्षित मार्ग पार कराया था। एसपी की ओर से लगातार मिल रही ऐसी मिसालों से ये स्पष्ट है कि एसपी ग्रामीण न केवल कानून-व्यवस्था संभालने में अग्रणी हैं, बल्कि मानवता के प्रतीक के रूप में भी दिलों में जगह बना रहे हैं। शाबाश, कप्तान साहब। आपका ये जज्बा बना रहे।
