सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
जब पूरा देश चैन की नींद सोता है, तब सरहद पर खड़े हमारे जवान दिन-रात दुश्मनों से लोहा ले रहे होते हैं. इसी सिलसिले में मिशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना, पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब दे रही है. लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के सतना जिले का एक गांव ऐसा है, जो न केवल जागता है, बल्कि भारत की सीमाओं को मजबूत बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. यह गांव है चूंद, जो जनसंख्या में भले ही छोटा हो (लगभग 4700 लोग), लेकिन जज्बे में पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गया है. इस गांव की खासियत यह है कि यहां के 500 से ज्यादा लोग फौज में हैं. 300 से ज्यादा जवान वर्तमान में देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, जो मिशन संदूर में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है.
बचपन से दिल में देशभक्ति
यहां हर मां वीर सपूत को जन्म देती है और हर पिता अपने बेटे को वर्दी में देखने का सपना पालता है. इस गांव के बच्चे भारत माता की जय के नारों के बीच बड़े होते हैं और बचपन से ही उनके दिलों में देशभक्ति की लौ जलती है. यह गांव हमेशा अपने बलिदानों के लिए जाना जाता रहा है
