भारतीय टीम को जून के अंत में इंग्लैंड का दौरा करना है. डेढ़ महीने लंबे टूर पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम इस श्रृंखला में भारतीय टीम मैनेजमेंट अलग प्लान से उतरना चाहती है. खबरों की माने तो पेस अटैक के अगुवा और उप कप्तान जसप्रीत बुमराह शायद ही लीडरशिप रोल में नजर आएं. आपको याद होगा कि भारत ने जो अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, उसमें रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप कर लिया था, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी.
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो और उसे उप-कप्तान की भूमिका दी जानी चाहिए. बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग मैच के लिए अलग-अलग उप-कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहते. बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान सुनिश्चित हों और सभी पांच टेस्ट खेलें.’
