सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. हालांकि, कई लोगों ने अपनी ख़ुशी सोशल मीडिया के जरिये जाहिर करने की कोशिश की. लेकिन सोशल मीडिया पर मिली हर जानकारी सही हो, ये जरुरी नहीं. कई तरह की फेक खबरें भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है. ऐसे में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अब लोगों को सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
निर्देश के मुताबिक़, ऑपरेशन सिंदूर या सेना से जुड़ा कोई भी पोस्ट करने से पहले लोगों को सावधान रहना है. ऐसा कोई भी पोस्ट, जिसकी जानकारी अप्रमाणिक है या फेक है, वैसे पोस्ट को करने वाले के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इससे जुड़ा कोई भी पोस्ट, वीडियो, रील शेयर करने से पहले उसकी प्रमाणिकता को जांचना काफी जरुरी है. ये फैसला फेक खबरों के जरिये सनसनी फैलाने से बचने के लिए किया गया है.
लागू हुई धारा 163
युद्ध के आसार बनते देख ग्वालियर में सोशल मीडिया को लेकर प्रतिबंधात्मक धारा 163 लागू कर दिया गया है.
