- इस बार खेत की रखवाली कर रहे दो बुजुर्गों का किया शिकार
- जिले के कैसरगंज थाने के मंझारा तौकली में फिर आतंक का साया
अभयानंद शुक्ल, वीकली आई न्यूज
लखनऊ। बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मंझारा तौकली गांव में फिर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार/मंगलवार की रात करीब चार बजे इलाके के प्यार पुरवा में किसी जंगली जानवर ने दो बुजुर्गों का शिकार कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया है। घटना के बाद फिर इलाके में दहशत का माहौल है। अभी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक हिंसक जानवर को शूट कर दिया गया था। इस नयी वारदात ने फिर दहशत पैदा कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार इलाके के प्यार पुरवा में छेड़न 80 वर्ष और मानकीय 75 वर्ष अपने गांव के उत्तर तरफ खेत में स्थित बंगले पर खेत की रखवाली के सिलसिले में लेटे हुए थे। अचानक रात में उन पर किसी आदमखोर जानवर ने हमला कर दिया। इस हमले में दोनों वृद्ध व्यक्तियों की मौत हो गई। दोनों के हाथ-पैर और सिर किसी जानवर ने खा लिये हैं। इस मामले की पुष्टि करते हुए मंझारा तौकली के एडवोकेट राधेश्याम यादव ने की है। उन्होंने कहा कि प्यार पूरवा में जो घटना हुई है वह बहुत ही वीभत्स है। इसने पूरे मंझारा तौकली के लोगों के होश उड़ा दिए हैं।
खबर है कि जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम एक ही स्थान पर दिन और रात बैठी रहती है, और गांव में पेट्रोलिंग नहीं की जाती है, जिससे हिंसक जानवर का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ये हरकत किस जानवर की है, अभी ये पता नहीं चल पाया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी ने इलाके का दौरा करके निर्देश दिया था कि अगर वह जंगली जानवर पकड़ में नहीं आता है तो उसको शूट कर दिया जाए। और मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में एक जंगली जानवर को शूट भी कर दिया गया था । लेकिन उसके बाद फिर इस नई घटना ने व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। कारण चाहे जो भी हो इलाके मे दहशत का माहौल फिर बरकरार हो गया है।
