भारत और पाकिस्तान शनिवार को जारी जंग के सीजफायर पर राजी हो गए है. मगर, आज भारतीय वायु सेना के बयान ने फिर से हलचल बढ़ा दी है. सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. ये बयान भी उस समय आया है, जब प्रधानमंत्री आवास पर भारतीय सेना के तीनों अंगों यानी थल, जल और वायु सेना के प्रमुख की बैठक हो रही थी. तीनों सेनाध्यक्ष रविवार को कॉम्बेट ड्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. ऐसा लग रहा है कि इसमें सीजफायर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ अगले कदम पर फैसला लिया जा सकता है.
अफवाहों से बचें
उन्होंने अटकलों और अफवाहों से बचने की अपील किया और लिखा, ‘भारतीय वायु सेना सभी से अनुरोध करती है कि वे अटकलों और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें.’ बतातें चलें कि वायु सेना का बयान ठीक उस समय आया है, जब प्रधानमंत्री मोदी, तीनों सेनाध्यक्ष, सीडीएस, एनएसए अजीत डोवाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं.
