- सामाजिक कार्यकर्ता आशीष तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र
- छात्रों को इलाज के लिए 50 हजार से लेकर एक लाख की मदद का अनुरोध
- योगी से देश के भावी कर्णधारों के लिए यह योजना शुरू करने का किया अनुरोध
वीकली आई न्यूज, अभयानंद शुक्ल
लखनऊ। प्रदेशभर में लाखों स्कूली छात्र-छात्राएं आकस्मिक दुर्घटनाओं और गंभीर बीमारियों के समय समुचित इलाज से वंचित रह जाते हैं। आर्थिक तंगी के चलते अधिकांश अभिभावक महंगा उपचार नहीं करा पाते। इस कारण उनकी की पढ़ाई और भविष्य दोनों प्रभावित होते हैं। देश के इन भावी कर्णधारों को आर्थिक सुरक्षा देना जरूरी है। ऐसे में आशीष तिवारी ने योगी से इस दिशा में कदम उठाए जाने का अनुरोध किया है।
इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता आशीष तिवारी ने योगी सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश के सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अनिवार्य छात्र सुरक्षा बीमा योजना तत्काल लागू की जाए। उन्होंने लिखा है कि ये योजना बच्चों और उनके परिजनों के लिए जीवन रक्षक कवच साबित होगी।
श्री तिवारी ने बताया कि इसमें मिलने वाले प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं। पहला यह कि योजना में प्रत्येक छात्र को न्यूनतम वार्षिक बीमा कवर 50,000 से ₹1,00,000 तक मिलेगा। दूसरा दुर्घटना या गंभीर बीमारी की स्थिति में उपचार का खर्च इसकी बीमा राशि से वहन हो सकेगा। तीसरा, अभिभावकों को आर्थिक सुरक्षा और बच्चों को पढ़ाई जारी रखने का आश्वासन मिलेगा। चौथा यह कि सरकार की सबका साथ, सबका विकास की नीति वास्तविक रूप से ज़मीन पर उतर सकेगी। आशीष तिवारी ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जब किसानों और श्रमिकों के लिए बीमा योजनाएं संचालित हो सकती हैं तो भविष्य के कर्णधारों को इससे क्यों वंचित रखा जाए।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को लिखे पत्र के माध्यम से मांग की है कि इस योजना की घोषणा कर छात्रों और अभिभावकों को राहत दें। युवा नेता आशीष तिवारी द्वारा जनहित में उठाई गई यह मांग योगी सरकार के लिए चुनौती के रूप में है।देखना यह होगा कि प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर कब तक ठोस कदम उठाती है।
