श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू-कश्मीर के कोट बलवाल जैसी जेलों में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है. इन जेलों में कई बड़े आतंकी और OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) बंद हैं.
सूत्रों का कहना है कि खुफिया जानकारी के अनुसार, श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट भलवाल जैसी जेलों में आतंकी हमला हो सकता है. इन जेलों में कई बड़े (हाई प्रोफाइल) आतंकी और ओजीडब्ल्यू कैद हैं. खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इन सभी जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है.
