सौरभ चटर्जी, वीकली आई न्यूज़
आतंकवाद के खिलाफ भारत को एक और बड़ी सफलता मिली है. भारत के दो मोस्ट वांटेड आतंकी धराए हैं. एनआईए यानी केंद्रीय जांच एजेंसी दो भगोड़े आतंकवादियों को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. दोनों आंतकियों की पहचान अब्दुल्ला फैज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है. ये दोनों दोनों आतंकी इंडोनेशिया के जकार्ता में छिपे हुए थे. भारत लौटने पर इमिग्रेशन विभाग ने उन दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका. इसके बाद एनआईए ने अरेस्ट किया.
सूत्रों का कहना है कि अबुद्लाल फैज शेख और तल्हा खान दोनों आतंकियों पर 2023 के पुणे आईईडी केस के आरोपी हैं. इसमें उनके ऊपर आईईडी (बम) बनाना और उसका परीक्षण करना जैसे आरोप शामिल हैं. ये दोनों भारत में आतंकी संगठन आईएसआईएस के स्लीपर सेल हैं. एनआईए विशेष अदालत ने दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे. इतना ही नहीं, इन दोनों की जानकारी देने पर 3-3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
एनआईए सूत्र ने कहा कि ये दोनों आरोपी आईएसआईएस के पुणे स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े थे.
