वीकली आई यूपी टीम
बरेली( यूपी)शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र में इको कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार चार युवकों की मौत हुई है। जबकि ईको कार में सवार दो लोगों की जान गई है। हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।
मदनापुर थाना क्षेत्र में काबिलपुर गांव के सामने पेट्रोल पंप से थोड़ा पहले सोमवार की रात करीब 11 बजे बरेली की ओर जा रही बाइक और मदनापुर की ओर से इको कार आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में इका कार में सवार बरेली के फरीदपुर के गांव करनपुर के रहने वाले सुधीर (40 वर्ष) और सोनू (18) की मौत हो गई। बाइक पर सवार तिलहर के नजरपुर कस्बे के रहने वाले रवि (20 वर्ष), आकाश (20 वर्ष), दिनेश (19 वर्ष) और अभिषेक (19 वर्ष) की मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी फिर राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां डॉक्टर के द्वारा छह लोगों को मृत घोषित किए जाने के बाद सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना पाकर परिजन भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक शादी समारोह से लौट रहे थे।
जरा सी चूक और बिछ गयीं छह लाशें
Leave a comment
Leave a comment
