सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में मोटापे पर नियंत्रण और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए दिए गए संदेश के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले FSSAI ने इस दिशा में गंभीर कदम उठाए हैं. FSSAI ने 47वीं केंद्रीय सलाहकार समिति (CAC) की बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपील की कि वे मोटापे से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को गंभीरता से लें और इसके समाधान के लिए ठोस और व्यापक उपाय अपनाएं.
मोटापे पर लगाम और तेल की खपत में 10% की कटौती
प्रधानमंत्री ने हाल ही में देशवासियों को मोटापे से बचाव और खाने में तेल की मात्रा कम करने की सलाह दी थी. इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए FSSAI ने राज्यों से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएं लोगों को संतुलित आहार और कम वसा वाले खाद्य पदार्थों के सेवन के लिए प्रेरित करें.खासतौर पर यह संदेश दिया गया कि तेल का प्रयोग 10% तक कम किया जाए जिससे न केवल मोटापे पर रोक लगेगी बल्कि हृदय संबंधी रोगों का खतरा भी कम होगा.
