- अयोध्या के प्रमुख समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने आवास पर राम दरबार का प्रतीकात्मक फोटो देकर और शाल ओढ़ाकर किया स्वागत
- बद्री विशाल शुक्ल मिल्कीपुर की ग्रामसभा कोटिया से निकलकर देश-विदेश में रामकथा के माध्यम से अयोध्या जिले का मान बढ़ा रहे
अभयानंद शुक्ल,वीकली आई न्यूज़
लखनऊ। अयोध्या जनपद की धरती से निकल कर देश-विदेश में रामकथा के माध्यम से प्रसिद्धि पाने वाले आचार्य बद्री विशाल शुक्ल को गृह जनपद में सम्मानित किया गया। जिले के बड़े समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने आवास पर बुला कर उन्हें सम्मानित किया।
इस मौके पर राजन पांडेय ने कहा कि सभी भारतीयों को अपने बच्चों को शास्त्र और शस्त्र दोनों की शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शास्त्र से मेरा तात्पर्य धर्म संस्कृति और ज्ञान की शिक्षा से है। इससे बच्चे अपने मूल्यों व परंपराओं को समझ सकेंगे। वहीं शस्त्र से मेरा अभिप्राय आत्मरक्षा और साहस की भावना विकसित करने से है। ताकि वे अपना, परिवार, समाज और देश की रक्षा कर सकें। श्री पांडेय ने कहा कि धार्मिक कथाएं न केवल बच्चों अपितु समाज में भी आध्यात्मिकता और नैतिकता के विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने समाज का आह्वान किया कि सबको श्रद्धा और भक्ति के सहारे जीवन बिताना चाहिए। श्रद्धा और भक्ति हमें मानसिक शांति प्रदान करती है, और जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ाने में सहायक होती है।
समाजसेवी ने आगे कहा कि हाल ही में भाजपा नेता धर्मेंद्र पांडेय द्वारा निकली गई अयोध्या पदयात्रा को सफल बनाने में आचार्य बद्री विशाल ने प्रमुख भूमिका निभाई है। सम्मान दिए जाने के अवसर पर धर्मेंद्र पांडेय, विनय पांडेय, त्रिलोकीनाथ पांडेय, अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय सहित दर्जनों से लोग उपस्थित रहे।
