- विज्ञापन में फोटो न छपने से नाराज़ होकर रद कर दिया कार्यक्रम
- दौरा रद्द होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म
अभयानंद शुक्ल, वीकली आई न्यूज़
लखनऊ। खबर है कि नाराजगी के चलते यूपी के दोनों डिप्टी सीएम अयोध्या के दिव्य दीपोत्सव में भाग नहीं लिया। इसी कारण दोनों का अयोध्या दौरा रद्द हो गया है। दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य व बृजेश पाठक दोनों को दिव्य दीपोत्सव में भाग लेना था लेकिन अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए से दौरा रद्द कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए अयोध्या दौरे को रद्द कर दिया है। बताया जाता है कि दिव्य दीपोत्सव के आयोजन के लिए जारी विज्ञापन में दोनों वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें नहीं छापी गई हैं, जिससे दोनों नाराज बताए जा रहे हैं। ये मामला उस समय सामने आया जब सरकार की ओर से दिव्य दीपोत्सव समारोह के लिए विज्ञापन जारी किया गया। बताते हैं कि इसमें दोनों डिप्टी सीएम की तस्वीरें नहीं दिखाई दीं। इसी के बाद से दोनों नेता नाराज हो गए हैं। बताते हैं कि इसके बाद ही दोनों नेताओं का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस मामले की शिकायत गृहमंत्री अमित शाह से भी की गई है।
अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस निर्णय के पीछे विभागीय या प्रशासनिक कारण हो सकते हैं, पर राजनीतिक स्तर पर ये असंतोष का कारण बन गया है। सूत्रों का कहना है कि इसके पीछे पार्टी की अंदरूनी कलह भी हो सकती है। इस प्रकरण ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। विपक्ष ने इस मसले पर सरकार को घेरते हुए कहा है कि ये घटना योगी आदित्यनाथ की सरकार में अनुशासन की पोल खोलती है।
अब देखना यह है कि सरकार इस विवाद को कैसे सुलझाती है, और दोनों नेताओं की नाराजगी का समाधान कैसे करती है। दोनों डिप्टी सीएम अपनी बात रखने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। यह नाराजगी कहीं आने वाले समय में पार्टी पर भारी न पड़ जाए। उल्लेखनीय है कि अगले साल पंचायत चुनाव और उसके अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यह नाराजगी पार्टी के लिए चिंता का कारण बन सकती है
