- यूपी पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के लिए जारी किया निर्देश
- सभी जोन, रेंज और कमिश्नरेट को भी भेजा गया निर्देश
- हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं के चलते दिए गए सख्त निर्देश
- बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए तुरंत रिलीव करने को कहा
अभयानंद शुक्ल, वीकली आई न्यूज़
लखनऊ। यूपी के डीजीपी आफिस ने निर्देश पत्र जारी कर विभागीय अफसरों को कहा है कि अराजपत्रित कर्मियों के लंबित तबादला आदेशों का तुरंत निस्तारण करें। साथ ही चेतावनी दी गई है कि कार्मिकों को रिलीव करने में देरी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस काम के लिए दस दिन का समय दिया गया है। डीजीपी कार्यालय ने ये निर्देश हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं के चलते दिए हैं।
डीजीपी कार्यालय ने आदेशों का पालन न करने पर नाराजगी जताई है।डीजीपी कार्यालय ने ऐसा हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं के चलते यह सख्ती दिखाई है ताकि हाईकोर्ट में फजीहत से बचा जा सके। पत्र में सभी कर्मियों को 10 दिन में कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी कार्यालय ने कहा है कि रिलीविंग की कार्रवाई प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना तुरंत की जाए। यह भी अपेक्षा की गई है कि प्रत्येक जोन से अनुपालन रिपोर्ट लौटती डाक से भेजी जाए। यह भी कहा गया है कि देर से कार्यमुक्ति पर पुलिस रेगुलेशन 523 लागू होगा। और ऐसे में कार्रवाई भी हो सकती है।
