- सनकी ने दो बच्चों की हत्या कर मकान में लगा दी आग
- आग में आरोपी के साथ उसकी दो बेटियां भी जलीं
वीकली आई न्यूज़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक डरा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सनकी शख्स ने अपने ही घर में आग लगा दी और आग लगाने से पहले उसने दो मासूम बच्चों की हत्या कर उनको अंदर बंद कर ताला लगा लिया। इस आग में मासूमो समेत परिवार के कुल 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें आरोपी मौर्या के साथ उनकी दो बेटियां व उसकी पत्नी भी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार आरोपी मौर्या की सनक के चलते घर में रखा ट्रैक्टर व बंधे मवेशी भी जल गए। आरोपी ने जिन दो बच्चों की हत्या की थी उन्हें उसने अपने घर पर लहसुन की कटाई का काम करने के लिए बुलाया था। बाद में उसने गड़ासे से उन दोनों की हत्या कर दी और शवों और खुद समेत अपने परिवार को भी अंदर ही लॉक कर लिया और आग लगा दी।
मामला जिले के निंदुन पुरवा टेपरहा गांव का है। बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक किसान ने गुस्से में आकर दो मासूम किशोरों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। उसके बाद अपनी पत्नी व दो बेटियों संग खुद को घर में बंद कर घर को आग के हवाले कर दिया। इस अग्निकांड में किसान समेत उसकी पत्नी और दो बेटियां जिंदा जल गईं। चार मवेशियों की भी मौत हो गई।
प्राप्त विवरण के अनुसार गांव निवासी विजय कुमार खेती बाड़ी और पशुपालन करता था। बुधवार सुबह उसने गांव के किशोर सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश को खेत में लहसुन बोवाई के लिए बुलाया। दोनों किशोरों ने नवरात्र के अंतिम दिन घर पर काम ज्यादा होने की बात कहकर खेत में जाने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज़ होकर विजय ने गुस्से में आकर आंगन में ही धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी।
अधिकारियों संग स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे तो गांव वाले आग बुझाते दिखे। घटना की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
