वीकली आई न्यूज, अभयानंद शुक्ल
यूपी के बरेली में आज जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हो गया। वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया है, तो माहौल संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। ये भीड़ मौलाना तौकीर रज़ा के ऐलान के बाद जुटी थी। दरअसल इत्तेहादे मिल्लत के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कानपुर में ” I Love Mohammed” के पोस्टर लगाने पर पुलिस द्वारा रोक और मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध डीएम बरेली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देने का ऐलान किया था। शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद इकठ्ठा भीड़ ने नारेबाजी और पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद
पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। स्वयं सीओ सिटी ने मोर्चा संभाला और खुद टियर गैस का गोला छोड़ा। ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में बिहारीपुर रोड पर हुई।
ख़बरें यही हैं कि इस मौके पर मौलाना तौकीर रजा नदारद थे। यानी आग भडका कर खुद नहीं पहुंचे।
ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ
