सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) को प्रधानमंत्री आवास में सिंदूर का पौधा रोपा. पौधा रोपते हुए तस्वीरें पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर की गई हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है कि साल 1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल ही में गुजरात दौरे के दौरान मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था.
अमेरिकी महाद्वीप से है कनेक्शन
सिंदूर का पेड़ मूलत: दक्षिण अमेरिकी पौधा है. हालांकि अब यह भारत, म्यांमार, फिलीपींस समेत कई उष्णकटिबंधीय देशों में उगता है. अमेरिका में इसको अन्नाटो कहते हैं. इसका वैज्ञानिक नाम बिक्सा ओरेलाना (Bixa Orellana) है. इस पौधे ने मध्य अमेरिका से भारत तक का सफर औपनिवेशिक काल (16वीं सदी के बाद) यूरोपीय खोजकर्ताओं जैसे कि पुर्तगाली और स्पेनिश नाविकों के साथ तय किया.
कैसा होता है सिंदूर का पेड़?
सिंदूर का पेड़ एक उष्णकटिबंधीय पौधा है. यह झाड़ीदार या मध्यम आकार का होता है. जो करीब 6 से 10 फीट तक ऊंचा होता है.
