सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 10 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगा दी. लोकभवन में सुबह 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में रिटायर्ड अग्निवीरों को बड़ी सौगात दी गई, साथ ही विकास और शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम फैसले लिए गए.
ओडीओपी 2.0: उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ले जाने की तैयारी
‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ओडीओपी) योजना को और प्रभावी बनाने के लिए कैबिनेट ने ओडीओपी 2.0 को मंजूरी दी. इस प्रस्ताव के तहत वर्तमान योजनाओं में आवश्यक सुधार और संशोधन किए जाएंगे, ताकि स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अधिक ग्राह्य और प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके. यह कदम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने में मदद करेगा
