सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
कांग्रेस में शशि थरूर की तरह पार्टी लाइन से अलग मत रखने वालों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस के स्टैंड से उसकी ही पार्टी के कई नेता इत्तेफाक नहीं रखते. कांग्रेस, सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी बार-बार सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. हमारे कितने फाइटर जेट को नुकसान हुआ. ऐसे में शशि थरूर के बाद अब मनीष तिवारी और सलमान खुर्शीद के स्टैंड राहुल गांधी को की टेंशन बढ़ाने वाले हैं. जी हां, कांग्रेस के कई नेता ऑपरेशन सिंदूर से गदगद हैं. वे इसके लिए खुलकर मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी की रणनीति सवालों के घेरे में है. विपक्षी गठबंधन में जहां अन्य दल चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं कांग्रेस ने हमलावर रुख अपनाया. इसे लेकर कांग्रेस की आलोचना भी हो रही है. ऐसे में शशि थरूर, सलमान खुर्शीद और मनीष तिवारी जैसे सीनियर नेता पार्टी की पार्टी लाइन से थोड़ा अलग नजर आए. शशि थरूर विरोध के बाद भी ऑपरेशन सिंदूर डेलिगेशन का हिस्सा बने. उन्होंने इसे राष्ट्रीय हित का मसला बताया.
