पीयूष त्रिपाठी,वीकली आई न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को कानपुर आकर 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें चार नई परियोजनाओं में खुर्जा, ओबरा व जवाहरपुर तापीय परियोजनाओं के साथ बिठूर में अग्निशमन केंद्र के आवासीय भवनों का भी लोकार्पण करेंगे। कुल मिलाकर 47664 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। यहीं से नोएडा की भी तीन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री मोदी 2:10 मिनट पर चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और सारे कार्यक्रम निपटाकर 4:25 पर यहां से रवाना हो जाएंगे। नरेन्द्र मोदी कानपुर की धरती से आसपास के 18 जिलों को विकास के साथ अपना संदेश देंगे। भीड़ जुटाने की कोशिश भाजपा संगठन ने की है इसके लिए बसें भी लगाई गई हैं। उनके रूट को चमकाया गया है।
सीएसए में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली जनसभा को लेकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के कमांडो मंगलवार को ही शहर पहुंच गए थे। बुधवार को एसपीजी के आईजी ने शहर आने के बाद चकेरी एयरपोर्ट, सीएसए में हो रहे मंच निर्माण की तैयारियों और मेट्रो स्टेशन पर जाकर निरीक्षण किया। एयरपोर्ट, मेडिकल, फायर, मेट्रो, पुलिस और यातायात विभाग समेत प्रधानमंत्री के आगमन कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पीएम के आवागमन के लिए तय किए गए रूट का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री के आगमन पर यातायात को ज्यादा प्रभावित न करने का लक्ष्य लेकर अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर आईजी एसपीजी ने भी कई जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएसए ग्राउंड पर हेलीकाप्टर उतारने का रिहर्सल भी किया गया।
सीएसए में होने वाली जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी अर्द्धसैनिक बल, पीएसी व पुलिस के त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। बुधवार को शहर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में तय किया गया कि पीएम के कार्यक्रम में आंतरिक घेरे की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स, मध्य घेरे में पीएसी, पुलिस व पैरामिलिट्री की संयुक्त टीम सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। बाहरी घेरे में पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आरएएफ की टीमें भी मुस्तैद रहेंगी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम चार बड़े फायर टेंडर भी तैनात रहेंगे।बैठक में एडीजी जोन आलोक सिंह, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार, डीआइजी रेंज हरीश चन्दर और जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान शहर में पीएम व सीएम के साथ ही कई अन्य वीवीआइपी और वीआइपी भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय खुफिया एजेंसी के साथ ही आईबी की टीम भी सक्रिय हो गई है। यह टीमें गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाने में लगी हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए 13 आईपीएस, 17 एडिशनल एसपी, 58 डीएसपी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 92 इंस्पेक्टर, 688 दरोगा, 1007 सिपाही, 16 कंपनी पीएसी भी मुस्तैद रहेगी। आसपास के जिलों से भारी मात्रा में फोर्स बुलाई गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर जिले में 850 बसें लगाई गई हैं। इनके जरिए भीड़ को लाया जाना है। इनमें से तीन सौ बसें तीनों जिला इकाइयों को दे दी जाएंगी, वहीं बाकी बसें सामाजिक संगठनों, महिलाओं आदि को पूरे जिले में दी जाएंगी। बुधवार को उत्तर जिला कार्यालय में भीड़ पहुंचाने को लेकर बैठक भी हुई। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि उत्तर जिले के 14 मंडलों में 83 बसों का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही एक हजार बाइक, सात सौ चार पहिया वाहन रहेंगे। सिर्फ कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार कार्यकर्ता पैदल जनसभा स्थल पहुंचेंगे।
