पीयूष त्रिपाठी,वीकली आई न्यूज़
यूपी की राजधानी में एक बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना पाजिटिव निकला है जबकि आगरा में एक कोरोना पाजिटिव की मृत्यु हो चुकी है। लखनऊ में पहला केस मिलने बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। आशियाना के रहने वाले बुजुर्ग 60 धार्मिक यात्रा करके उत्तराखंड से वापस लौटे थे। बीती 14 मई को सांस लेने में तकलीफ हुई। परिजनों ने इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया था। इलाज के बाद डिस्चार्ज करने से पहले उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभान ने क्लोज कांट्रेक्ट का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। वहीं लखनऊ में पहला केस आने बाद विभाग अलर्ट हो गया है। जेएन 1 वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने, कोविड जांच बढ़ाने, और अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ का कहना है किसी भी तरह के लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं और सतर्कता बरतें।
राजधानी के सरकारी अस्पताल में कोविड की जांच ठप पड़ी है। लक्षण वाले जांच के भटक रहे हैं। ये हाल तब है जब सीएम ने बीते दिनों सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट किया था। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए थे। लक्षण वाले मरीजों को दवा देकर वापस किया जा रहा है। वहीं जिले की 20 सीएचसी पर कोविड जांच के लिए किट तक नहीं है। अफसरों का कहना है कॉरपोरेशन से किट नहीं मिली है। ऐसे में जांच ठप है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है शासन से जांच के लिए अभी कोई गाइड लाइन नहीं आई है।
