सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
शुभमन गिल भारत के नए कप्तान बनाए गए हैं. भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए शनिवार को टेस्ट टीम की घोषणा की. चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने कहा कि शुभमन गिल टीम के कप्तान और ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेलेगी. यह रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद भारत की पहली सीरीज होगी.
भारतीय टेस्ट टीम में पांच महीने में भारी बदलाव हो गया है. पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया जाने वाली और इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम में कम से कम 5 बदलाव हैं. भारतीय टीम में सबसे चौंकाने वाला बदलाव करुण नायर की वापसी रही है. वे 8 साल बाद टीम में लौटे हैं. दूसरी ओर, सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया है. शमी ने आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था.
