सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
साल 2020 से 2022 तक देश के साथ ही पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाला घातक कोरोना वायरस से होने वाला संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. दिल्ली समेत कई प्रदेशों में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ने लगी है. केरल में मई महीने में अभी तक सबसे ज्यादा 273 नए मामले सामने आ चुके हैं. बेंगलुरु में एक 9 महीने की बच्ची भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है. कोरोना के नए मामले समने आने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने एडवायजरी जारी कर अस्पतालों को सतर्क और चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अभी तक राजधानी में 23 सक्रिय कोविड-19 के केस सामने आए हैं, जिनकी रिपोर्ट निजी लैब से आई है.
केरल में कोहराम
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने दक्षिण-पूर्व एशिया में मामलों में वृद्धि के बाद दक्षिणी राज्य के सभी जिलों से कोविड-19 निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया.
