सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
उत्तराखंड में घुसपैठियों की पहचान के लिए जारी सत्यापन अभियान के तहत पुलिस ने देहरादून और हरिद्वार में अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशियों तथा उनकी सहायता करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह बिष्ट ने यहां बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर विशेष अभियान समूह (एसओजी), स्थानीय अभिसूचना इकाई व क्लेमन्टटाउन थाने से एक संयुक्त टीम ने शनिवार को की गयी कार्रवाई के दौरान क्लेमन्टटाउन क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस रोड पर लेन नंबर 11 में रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया.
चार नाबालिग बांग्लादेशी बच्चे भी मिले
उन्होंने बताया कि पांचों बांग्लादेशी नागरिको को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर निवास करने तथा पूजा रानी को षड्यंत्र के तहत बांग्लादेशी नागरिकों की सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 338, 336(3), 340(2), 318(4), 61(2) के तहत कारवाई की गई
