सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस की एक बिल्डिंग में रविवार को भीषण आग लगने से आठ बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया. साथ ही तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि राज्य सरकार मामले की जांच के बाद मृतकों के परिजनों 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर सकती है.
इस दुख हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने एक्स पर लिखा, ‘हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं
