सौरभ चटर्जी, वीकली आई
ऑपरेशन सिंदूर की मार से पाकिस्तान अब तक उबर भी नहीं पाया है कि उसके लिए भारत से एक और टेंशन वाली खबर आ गई. दरअसल भारत ने पहले ही साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ, इसे बस ‘रोका’ गया है. पाकिस्तान ने अगर सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं किया तो अगली कार्रवाई के लिए भारत तैयार है. इसी ऐलान के तहत केंद्र सरकार ने अब सेना को 40,000 करोड़ रुपये तक की आपातकालीन खरीद (EP) की मंजूरी दे दी है.
40 दिनों में करार, एक साल में सप्लाई
रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ईपी-6 के तहत हर कॉन्ट्रैक्ट की अधिकतम सीमा 300 करोड़ रुपये होगी. सभी सौदे 40 दिनों के भीतर फाइनल करने होंगे और डिलीवरी एक साल के भीतर करनी होगी. इन खरीद की जिम्मेदारी तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों को दी गई है.’
आतंकवाद से मुकाबले की तैयारी
पहले चार ईपी को लद्दाख में चीन के साथ सैन्य तनाव के दौरान मंजूरी दी गई थी, जबकि पांचवां ईपी आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए था. अब ईपी-6 के तहत भारत तेजी से रक्षा सौदे कर सकेगा
