सौरभ चटर्जी, वीकली आई न्यूज़
ठाणे. लोगों को अक्सर अपने बच्चे के टॉप करने पर खुशियां मनाते देखा होगाय अपने मगर, ठाणे में एक ऐसे छात्र का मामला सामने आया जिसने हर विषय में केवल 35 अंक ही प्राप्त करें। यानी फेल होने की सरहद पार करने से बाल-बाल बचा. फिर भी जश्न मनाने में लगा है परिवार. जिसकी खबर अब सोशल मीडिया पर छाई है। जी हाँ, इस बच्चे का नाम विशाल अशोक करद है, जो ठाणे का रहने वाला है। असल में उसने 10वीं की परीक्षा दी और ऐसी दी कि सभी विष्यों में 35 अंक हासिल किए। यानी कि फेल होने की सरहद पार करने से केवल बचा है। लेकिन उसके कम अंकों का उसके परिवार को ज़रा भी मलाल नहीं। बल्कि वह तो उछल-उछल जश्न मना रहे हैं कि बेटा पास हो गया।
